भोपाल। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून लगातार सक्रिय है. जिसके चलते लोगों को राहत के साथ-साथ आफत का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण अगले 24 घंटे तक राजधानी भोपाल और इंदौर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कभी सामान्य तो कभी तेज बारिश होगी. दरअसल, एक रिपोर्ट ये भी है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जुलाई अंत तक प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश होती रह सकती है.
राजगढ़ जिले में नाले उफान पर
वहीं राजगढ़ जिले में शुक्रवार को सुबह से ही जमकर बारिश हुई. ऐसे में जीरापुर ग्रामीण क्षेत्र के नाले उफान पर आ गये. इससे कहारखेड़ा गांव के खेतों में बारिश का पानी भर गया. कहारखेड़ा गांव के नाले पर बने पुल पर पानी आने से पुल पार करते समय एक गाय पानी मे बह गई. घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिरोंज में कहर बनकर वर्षा पानी
मालूम हो कि बीते बुधवार को विदिशा जिले के सिरोंज में हुई तेज बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का हालम है. वहीं, बेघर हुए लोगों को अलग-असग सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार सिरोंज में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण यहां हालात 'बद से बदतर' हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी तीन-चार दिन तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
6 घंटे की तेज बारिश से शहर तरबतर, सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही बाधित, देखें Video
लोगों के नुकसान की होगी भरपाई
वहीं सिरोंज एसडीएम अंजली शाह ने बताया कि देर रात यहां बारिश शुरू हुई. बारिश का ये सिलसिला सुबह 4 बजे तक तेज बारिश में तब्दील हो गया. हालांकि यहां अभी बारिश थम गई है. जलमग्न इलाकों में प्रशासन का राहत दल मौके पर पहुंच गया है. उधर हथाइखेड़ा में भी नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य और सर्वे में जुट गई हैं. इस दौरान लोगों के मकान बारिश में गिरे हैं, उन्हें सर्वे के उपरांत मदद दी जाएगी.