ETV Bharat / state

विधानसभा के मानसून सत्र में दिखेगा कोरोना का खौफ, महज 56 सदस्य होंगे शामिल

सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने के लिए सदन में उन्हें एक-एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा. इसके लिए विधायकों की चेयर पर नो सीटिंग के स्टीकर लगाए गए हैं. इसके साथ ही दोनों दल के केवल 56 सदस्य ही सत्र में मौजूद रहेंगे.

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 6:41 AM IST

assembly
विधानसभा

भोपाल। कोरोना संक्रमण का खौफ विधानसभा के मानसून सत्र पर भी दिखाई देगा. विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने के लिए सदन में उन्हें एक-एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा. इसके लिए विधायकों की चेयर पर नो सीटिंग के स्टीकर लगाए गए हैं.

सोमवार से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

बता दे कि विधानसभा सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के 56 सदस्य ही शामिल होंगे. विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने प्रमुख सचिव एपी सिंह के साथ सदन में बैठक करके दिशा निर्देश दिये.दरअसल पक्ष और विपक्ष के चुनिंदा सदस्य ही विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. इसके अलावा जो भी विधानसभा सत्र सदन में हिस्सा लेना चाहेंगे, वह एनआईसी के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए सभी कलेक्टर कार्यालय में इसकी व्यवस्था की गई है.

दरअसल पिछले दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में तय किया गया है कि सत्ता पक्ष से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के अलावा दोनों दल के केवल 56 सदस्य ही सत्र में मौजूद रहेंगे. इनमें सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 मंत्री और 15 विधायक के साथ शामिल होंगे. वहीं बसपा सपा और निर्दलीय में से एक-एक सदस्य शामिल होंगे. इसी तरह विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के साथ 22 विधायक शामिल होंगे. यह सत्र करीब 3 घंटे तक चलेगा.

भोपाल। कोरोना संक्रमण का खौफ विधानसभा के मानसून सत्र पर भी दिखाई देगा. विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने के लिए सदन में उन्हें एक-एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा. इसके लिए विधायकों की चेयर पर नो सीटिंग के स्टीकर लगाए गए हैं.

सोमवार से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

बता दे कि विधानसभा सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के 56 सदस्य ही शामिल होंगे. विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने प्रमुख सचिव एपी सिंह के साथ सदन में बैठक करके दिशा निर्देश दिये.दरअसल पक्ष और विपक्ष के चुनिंदा सदस्य ही विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. इसके अलावा जो भी विधानसभा सत्र सदन में हिस्सा लेना चाहेंगे, वह एनआईसी के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए सभी कलेक्टर कार्यालय में इसकी व्यवस्था की गई है.

दरअसल पिछले दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में तय किया गया है कि सत्ता पक्ष से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के अलावा दोनों दल के केवल 56 सदस्य ही सत्र में मौजूद रहेंगे. इनमें सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 मंत्री और 15 विधायक के साथ शामिल होंगे. वहीं बसपा सपा और निर्दलीय में से एक-एक सदस्य शामिल होंगे. इसी तरह विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के साथ 22 विधायक शामिल होंगे. यह सत्र करीब 3 घंटे तक चलेगा.

Last Updated : Sep 21, 2020, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.