भोपाल। विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र में 4 वित्त विधेयक समेत कुल 7 विधेयक पारित किए गए है. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि आज वित्तीय विधेयकों के अलावा कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए है.
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज का सत्र काफी महत्वपूर्ण सत्र था. इसमें बजट रखा गया, कई विधेयक अध्यादेशों को भी पटल पर रखा गया, इसमें सबसे पहले धन विधेयक विनियोग सदन में प्रस्तुत किया गया. इस पर कांग्रेस ने चर्चा कराने की मांग की, लेकिन सरकार ने मना कर दिया, दरअसल प्रदेश सरकार का कहना था कि पहले ही बैठक में इस पर चर्चा हो चुकी है. ऐसे में इस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद मध्य प्रदेश विनियाेग विधेयक 2020 पारित हो गया.
बता दें कि एक दिन विधानसभा सत्र में करीब 7 विधेयक पारित हुए है, जिसमें 4 वित्तीय विधेयक थे. वित्त विधेयक 2020, वैट संशोधन विधेयक, सेवा कर विधेयक शामिल है. इसके अलावा राजस्व विधेयक मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक और मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्त विधेयक पारित हुआ है. विधानसभा में कोरोना वायरस को लेकर हंगामे के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हंगामा जैसा कोई विषय नहीं था.
जानिए विधानसभा में कौन से विधेयक पारित हुए
मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2020
अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति विधेयक 2020
मध्यप्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक 2020
मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक 2020 पारित हुआ
मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2020