भोपाल। विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक स्थगित करने के बाद कांग्रेस और बीजेपी खेमों में हलचल मच गई है. एक तरफ कांग्रेस अपनी सरकार बचाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है. वहीं बीजेपी भी सरकार गिराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरू में बंधक बनाकर रखा गया है. उन्हें किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. ये कोई भी सहन नहीं करेगा. चाहे पक्ष का हो या विपक्ष का. जनता के चुन प्रतिनिधियों का मान सम्मान और उनकी सुरक्षा जरूरी है.
निर्दलीय विधायक ने कहा कि वे बेंगलुरू में बागी विधायकों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. कर्नाटक की सरकार से निवेदन है कि वे भी विधायकों को वापस भेजे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के पास पूर्ण बहुमत है.