भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोगों को नहीं बुलाए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की थी. कांग्रेस की आपत्ति पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि, 'जिसने परमात्मा के द्वार पर जितनी भक्ति की होगी, उसी के आधार पर उसको पहुंचने का मौका मिला'.
रामेश्वर शर्मा ने ये भी कहा है कि, 'अभी तो दो-ढाई साल मंदिर निर्माण का काम चलेगा. जो लोग नहीं पहुंच पाए, वो जाकर रामशिला के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं.' कांग्रेस के राम भक्ति पर बीजेपी विधायक ने कहा है कि, 'भले ही बदले हो. इतनी भक्ति दिखी हो. ऋतुओं के हिसाब से ही कांग्रेस बदल रही है और बदलाव देखने को मिल रहा है'. इसके अलावा सियासी बदलाव को लेकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, 'इंसान है तो बदलाव जरूर आएगा'.