भोपाल। नीमच जिले के जावद में अचानक से कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थानीय प्रशासन और विधायक दोनों असमंजस में है. संक्रमण बढ़ने के खतरे को भागते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे, विधायक का कहना है कि 5 दिन पहले तक ऐसा कुछ भी नहीं था और अचानक से संक्रमण के मामले बढ़ गए. ये कैसे और क्यूं हुआ इस बारे में चर्चा करने लिए विधायक ओम प्रकाश सकलेचा यहां आए और उचित कदम उठाने की मांग की है.
क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि पिछले 5 दिन पहले क्षेत्र में संक्रमण नहीं था अचानक से कोरोना के र फैलने से जनता के मन में डर पैदा हो गया है. एक साथ 70 लोगों को संक्रमण होना और फिर अचानक इस संख्या का बढ़ना खतरे की घंटी नजर आती है, इसी मामले को लेकर वे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे थे. विधायक ने जल्द ही कोई कदम उठाने की मांग भी की, हालांकि उनकी मुलाकात को मंत्रिमंडल के विस्तार से जोड़कर भी देखा जा रहा था, लेकिन जिस तरीके से जावद में संक्रमण हुआ तो मान लिया जाए कि पहली प्राथमिकता संक्रमण की ही होगी.
आपको बता दें कि जावद में अचानक से कोरोना के विस्फोट बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने फैसला लेते हुए तीन दिन का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.