ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह पहुंचे इंदौर, गृहमंत्री के साथ भोपाल के लिए रवाना - विधायक हरदीप सिंह डंग

तीन दिनों से बैंगलोर में ठहरे कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह को साथ लेकर मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल औऱ बाला बच्चन भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.

MLA Bisahu Lal Singh has left for Bhopal
कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह की भोपाल वापसी
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 5:55 PM IST

भोपाल। पिछले 3 दिनों से बैंगलोर में रुके कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह को भोपाल वापस लाने में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कामयाब हो गए हैं. माना जा रहा है राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात होगी.

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बैंगलोर के एयरपोर्ट से विधायक बिसाहू लाल सिंह के साथ अपनी एक फोटो भी जारी की है. हालांकि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह पिछले 3 दिनों से बीजेपी के चंगुल में फंसे हुए थे. बिसाहू लाल शुरू से ही कांग्रेस के साथ हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनका पूरा समर्थन है.

विधायक का विमान इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा उनके साथ मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौजूद थे, एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में एमपी के गृहमंत्री बाला बच्चन मौजूद रहे, इसके बाद तीनों नेता भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं, जहां पर सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे.

अभी तक दो अन्य विधायक हरदीप सिंह डंग और रघुराज कंसाना की वापसी नहीं हो पाई है. यह दोनों विधायक भी बैंगलोर में हैं. हालांकि कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बाकी दोनों विधायक भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं, जिनकी नाराजगी दूर कर दी गई है. दोनों विधायकों की जल्द वापसी होगी.

भोपाल। पिछले 3 दिनों से बैंगलोर में रुके कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह को भोपाल वापस लाने में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कामयाब हो गए हैं. माना जा रहा है राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात होगी.

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बैंगलोर के एयरपोर्ट से विधायक बिसाहू लाल सिंह के साथ अपनी एक फोटो भी जारी की है. हालांकि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह पिछले 3 दिनों से बीजेपी के चंगुल में फंसे हुए थे. बिसाहू लाल शुरू से ही कांग्रेस के साथ हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनका पूरा समर्थन है.

विधायक का विमान इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा उनके साथ मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौजूद थे, एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में एमपी के गृहमंत्री बाला बच्चन मौजूद रहे, इसके बाद तीनों नेता भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं, जहां पर सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे.

अभी तक दो अन्य विधायक हरदीप सिंह डंग और रघुराज कंसाना की वापसी नहीं हो पाई है. यह दोनों विधायक भी बैंगलोर में हैं. हालांकि कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बाकी दोनों विधायक भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं, जिनकी नाराजगी दूर कर दी गई है. दोनों विधायकों की जल्द वापसी होगी.

Last Updated : Mar 8, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.