भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक 16 साल की नाबालिग बेटी ने पिता की लोहांगी और मोगरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की अपने पिता द्वारा रोजाना गाली गलौज से परेशान थी. जिससे निजात पाने के लिए उसने ये कदम उठाया. इस मामले में सबसे खास बात यह है कि पिता की हत्या करने के बाद लड़की ने खुद डायल हंड्रेड को फोन कर मामले की जानकारी दी.
![Minor murdered drunken father](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bpl-berasia-01-beti-ne-ki-pita-ki-htya-mpc10005_21102020220151_2110f_1603297911_1037.jpg)
बैरसिया एसडीओपी केके वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 6:30 बजे के करीब डायल हंड्रेड को एक लड़की ने कॉल किया और सूचना दी कि उसने अपने पिता की लोहांगी और मोगरी मारकर हत्या कर दी है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डायल हंड्रेड के साथ थाना प्रभारी और एसडीओपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर नाबालिग लड़की अपने घर में मिली, घर के अंदर ही उसके पिता की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी.दरवाजे के पास में मोगरी पड़ी हुई थी, जिससे हत्या की गई थी.
पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से पूछताछ की गई. इस दौरान उसने बताया कि उसके पिता शराब पीकर आए दिन घर में मां के साथ गाली गलौज करते थे. जिससे वो तंग आ गई थी. इसी के चलते उसने अपने पिता की लोहांगी और मोगरी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.