भोपाल। पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. जहां विश्वास सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन कोविड-19 ब्लॉक का निरीक्षण किया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमने यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा किया है और जो भी कमियां हैं. उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यदि राजधानी भोपाल या इसके आसपास के जिलों में कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी होती है तो शहर में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के साथ ही विश्वास सारंग के पास गैस राहत विभाग भी है. वहीं कोविड-19 का असर गैस पीड़ितों पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. इस बारे में गैस राहत मंत्री ने कहा कि हमने अब गैस पीड़ितों के समुचित इलाज की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया है.
लगभग 3 महीनों से मेडिकल स्टाफ को वेतन नहीं दिया गया है. इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने इसकी भी व्यवस्था अब कर ली है. इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन जितने भी बिल्डिंग हैं. उनका भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पेंडिंग काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ.अरुणा कुमार, अधीक्षक डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त निशांत वरवड़े, भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत मौजूद रहे.