ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतकर आए लोग एक-दूसरे के लिए बनें ब्रांड एंबेसडर- मंत्री विश्वास सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए मरीजों को लेकर कहा कि वह एक दूसरे के लिए ब्रांड एंबेसडर बनें और लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें.

Vishwas Sarang reached chirayu Hospital
चिरायु अस्पताल पहुंचे विश्वास सारंग
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 6:07 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर घर लौट रहे मरीज दूसरे के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनकर लोगों की प्रेरणा स्त्रोत बनें. उन्होंने कहा कि वे लोगों को संयम और अनुशासन में रहने की सीख दें और बताएं की कोरोना से डरना नहीं उसे हराना है. विश्वास सारंग ने सोमवार को चिरायु कोविड केयर सेंटर पहुंचकर 52 ठीक हुए मरीजों को घर भेजने की सेरेमनी में उनका उत्सावर्धन किया.

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने में डॉक्टर्स और मरीज के परिजनों का सहयोग रहा है. राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना से जीतने के लिए जागरूकता जरूरी है. कोविड के लक्षण दिखते ही इलाज के लिए फीवर क्लीनिक सहित सुविधायुक्त अस्पतालों में खुद जागरूक होकर सम्पर्क स्थापित करना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा सिद्ध हो सकती है.

वहीं आयुक्त निशांत वरवड़े ने भी कोरोना मरीजों को ठीक होने पर शुभकामनाएं दीं. चिरायु के संचालक डॉक्टर अजय गोयनका ने बताया कि अस्पताल में पूरी टीम लगातार मरीजों की सेवा में लगी हुई है. डिस्चार्ज हुए मरीजों को सात दिन की दवाई नि:शुल्क उपलब्ध दीं और एक हफ्ते तक घर में क्वारंटाइन रहने की समझाइश दी गई है. मरीजों को घर पहुंचने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

मंत्री विश्वास सारंग ने स्वस्थ होकर बस से घर रवाना होते हुए सभी लोगों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर लोग मंत्री को अपने बीच पाकर खुश थे. अस्पताल के मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही बेहतर सुविधाओं के लिए मंत्री ने पूरी अस्पताल टीम का अभिवादन भी किया.

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर घर लौट रहे मरीज दूसरे के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनकर लोगों की प्रेरणा स्त्रोत बनें. उन्होंने कहा कि वे लोगों को संयम और अनुशासन में रहने की सीख दें और बताएं की कोरोना से डरना नहीं उसे हराना है. विश्वास सारंग ने सोमवार को चिरायु कोविड केयर सेंटर पहुंचकर 52 ठीक हुए मरीजों को घर भेजने की सेरेमनी में उनका उत्सावर्धन किया.

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने में डॉक्टर्स और मरीज के परिजनों का सहयोग रहा है. राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना से जीतने के लिए जागरूकता जरूरी है. कोविड के लक्षण दिखते ही इलाज के लिए फीवर क्लीनिक सहित सुविधायुक्त अस्पतालों में खुद जागरूक होकर सम्पर्क स्थापित करना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा सिद्ध हो सकती है.

वहीं आयुक्त निशांत वरवड़े ने भी कोरोना मरीजों को ठीक होने पर शुभकामनाएं दीं. चिरायु के संचालक डॉक्टर अजय गोयनका ने बताया कि अस्पताल में पूरी टीम लगातार मरीजों की सेवा में लगी हुई है. डिस्चार्ज हुए मरीजों को सात दिन की दवाई नि:शुल्क उपलब्ध दीं और एक हफ्ते तक घर में क्वारंटाइन रहने की समझाइश दी गई है. मरीजों को घर पहुंचने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

मंत्री विश्वास सारंग ने स्वस्थ होकर बस से घर रवाना होते हुए सभी लोगों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर लोग मंत्री को अपने बीच पाकर खुश थे. अस्पताल के मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही बेहतर सुविधाओं के लिए मंत्री ने पूरी अस्पताल टीम का अभिवादन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.