भोपाल। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने मध्यप्रदेश के सभी डॉक्टर्स के लिए डॉक्टर्स-डे का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल हुईं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं और डॉक्टर की कमी के बारे में बात की.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि पूरे देश में डॉक्टर्स की कमी है, लेकिन मध्यप्रदेश में हालात और बुरे हैं. उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टर प्रोफेसर की भी कमी है. ग्रामीणों में आज भी लोग झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे हैं. शहरों में जो बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं या जो अमीर हैं. वे इंटरनेट के जरिए जानकारियां पा लेते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चे मूलभूत जानकारियों से भी अनभिज्ञ रह जाते हैं.
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ये कोशिश कर रही है कि प्रदेश में जल्द से जल्द डॉक्टर्स की कमी को पूरा किया जाए. डॉक्टर्स-डे पर बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि वह सभी डॉक्टर्स से अनुरोध करती हैं कि वे अच्छे से अच्छा इलाज अपने मरीजों को दें और ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करें. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी रखता हो. लोगों का और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानता हो.