ETV Bharat / state

पौधरोपण की जांच के लिए मंत्री ने लिखा EOW को पत्र, अब तक नहीं पहुंचा - cm kamalnath

प्रदेश के मंत्री उमंग सिंघार ने शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान नर्मदा नदी के किनारे लगाए गए पौधों की जांच के लिए ईओडब्ल्यू को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

पौधारोपण घोटाला
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:31 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधरोपण को लेकर मंत्री उमंग सिंघार ने शिकायती आवेदन भेजकर मामले की जांच कराने की बात कही थी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक पत्र ईओडब्ल्यू विभाग को मिला ही नहीं है. ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि जब आवेदन प्राप्त होगा तो उसका अध्ययन कर जांच की जाएगी.

शिवराज सरकार के कार्यकाल में 2018 में करीब 6 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके चलते नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण भी किया गया था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार का आरोप है कि लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण नहीं किया गया है और कम दामों के पौधों को दोगुना या ज्यादा दाम पर खरीदकर भ्रष्टाचार किया गया है.

भोपाल। शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधरोपण को लेकर मंत्री उमंग सिंघार ने शिकायती आवेदन भेजकर मामले की जांच कराने की बात कही थी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक पत्र ईओडब्ल्यू विभाग को मिला ही नहीं है. ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि जब आवेदन प्राप्त होगा तो उसका अध्ययन कर जांच की जाएगी.

शिवराज सरकार के कार्यकाल में 2018 में करीब 6 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके चलते नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण भी किया गया था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार का आरोप है कि लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण नहीं किया गया है और कम दामों के पौधों को दोगुना या ज्यादा दाम पर खरीदकर भ्रष्टाचार किया गया है.

Intro:भोपाल- शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधारोपण को लेकर मंत्री उमंग सिंगार ने शिकायती आवेदन भेज कर मामले की जांच करने की बात कही थी लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि अब तक यह पत्र ईओडब्ल्यू को मिला ही नहीं है।


Body:पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार थी। इस दौरान कई आयोजन और योजनाएं चलाई गई थी। अब इन योजनाओं और आयोजनों को लेकर वर्तमान कांग्रेस सरकार लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार के मंत्री उमंग सिंगार ने साल 2018 में शिवराज सरकार द्वारा किए गए पौधारोपण को लेकर भी जांच कराए जाने की मांग की है। इसको लेकर मंत्री उमंग सिंगार ने इओडब्ल्यू को एक पत्र भी लिखा है। लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह शिकायती आवेदन अब तक भी इओडब्ल्यू के पास नहीं पहुंचा है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि, जब आवेदन प्राप्त होगा तो उसका अध्ययन कर जांच की जानी है कि, नहीं इस पर विचार किया जाएगा।


Conclusion:दरअसल शिवराज सरकार के कार्यकाल में साल 2018 में करीब 6 करोड़ पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया था इसके लिए नर्मदा किनारे पौधारोपण भी किया गया था। लेकिन अब वर्तमान कांगरे सरकार का आरोप है कि लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण नहीं किया गया है और कम दामों के पौधों को दोगुना ज्यादा दाम पर खरीदा गया है जिसमें करीब 400 करोड़ रुपए की लागत आई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.