भोपाल। हनी ट्रैप मामले में दो सीनियर IPS के विवाद पर मंत्री सुखदेव पांसे का बयान सामने आया है. पांसे का कहना है कि पूरा मामला मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में है और सीएम कमलनाथ अपने स्तर पर मामले की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश की जनता को पाक-साफ शासन देने के लिए सीएम कमलनाथ ने SIT का गठन किया है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह के पार्टी लाइन से हटकर दिए गए हनी ट्रेप पर बयान पर मंत्री सुखदेव सुखदेव पांसे का कहना है कि सबको कहने का अधिकार है. बता दें लक्ष्मण सिंह ने हनीट्रैप मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
वहीं सिंहस्थ घोटाले में दो FIR दर्ज करने पर पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि बीजेपी भगवान के नाम पर राजनीति के साथ ही भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार भी करती है. भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घोटाले की जांच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी कांग्रेस की भगवान पर श्रद्धा और आस्था है इसलिए भगवान के नाम पर किए गए घोटाले का पर्दाफाश जरूर होगा.