भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की होने वाली बैठक को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पार्टी के जो मामले लंबित हैं, उसे लेकर ये बैठक की जा रही है. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिन लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ है और पार्टी में रहना चाहते हैं, उन्हें पार्टी में रखा जाएगा. इसे लेकर अनुशासन समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा.
बागी नेताओं पर नरम रुख अपनाते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले और बागी विधायक और नेताओं को लेकर अनुशासन समिति ठीक फैसला करेगी. गौरतलब है कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन कुछ नेता अपने आकाओं की मदद से पार्टी में वापस आने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अनुशासन समिति राकेश सिंह और सत्यव्रत चतुर्वेदी को वापस पार्टी में ला सकती है. राकेश सिंह और चतुर्वेदी को लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में वापस लिया था, लेकिन एआईसीसी की तरफ से पीसीसी को आदेश नहीं दिए गए थे, इसके कारण उनका घर वापसी का रास्ता नहीं खुल पाया था.