भोपाल। नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में कांग्रेस ने भोपाल में 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' निकाली. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की ये यात्रा शहर के रंग महल चौराहे से चलकर मिंटो हाल पर स्थापित गांधी मूर्ति के सामने खत्म होगी. जिसमें सरकार के तमाम मंत्री और विधायक शामिल हुए.
इस दौरान आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें हर वर्ग का ध्यान रखना चाहिए.