भोपाल। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 संसद में पेश किया. बजट पेश होने के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. कांग्रेस ने इस बजट बकवास बताया है तो वहीं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बजट को स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट 34 लाख 50 हजार रुपये का बजट बताया है. उन्होंने बताया कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र का सपना है आत्मनिर्भर का, वो साकार होने जा रहा है.
स्वागत योग्य है बजट 2021- कमल पटेल
कृषि मंत्री ने कहा कि देश का आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण एलान किये गए हैं. मंत्री कमल पटेल ने बजट को स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा बजट में किसानों की आये दोगुनी करने का प्रयास किया गया है. बजट में सबसे ज्यादा फायदा देश के किसानों को दिया गया है. मंत्री कमल पटेल ने कहा आज का बजट पेश हुआ है. इससे देश के हर वर्ग को फायदा मिलेगा.
वर्ग के लिए बजट- कृषि मंत्री
सीएम शिवराज के मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल के बीच देश का आम बजट भारत की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करेगा. इस बजट में जो घोषणाएं हुई है उससे रोजगार के साधन विकसित होंगे, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार होंगे. किसानों की आये दोगुनी होगी. उन्होंने कहा कि अब किसान घाटे की खेती नहीं करेगा बल्कि फायदा की खेती करेगा.
किसानों की दोगुनी होगी आय
मंत्री कमल पटेल ने कहा बजट से किसानों को गेंहू और 75,100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अब गेंहू उगाने वाले 43.36 लाख किसानों को एमएसपी के तहत सरकारी खरीद से लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पहली बार किसानों को 33% सब्सिडी मिलेगी. किसानों के पास वेयर हाउस होंगे, कोल्ड स्टोरेज होंगे, फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट होंगे. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी किसानों की आये अब दोगुनी होगी.