भोपाल। लोकसभा और राज्यसभा में कृषि बिल पास होने के बाद जहां देशभर में कई जगह इसका विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी बीजेपी के नेता लगातार इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि यह बिल किसान हितैषी है, और किसान को बिचौलियों से मुक्ति भी दिलाएगा. कमल पटेल का ने कहा कि हम किसानों की आय को दोगुना करने के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेती को लाभ का धंधा बनाने की योजना बनाई है, और हम साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे.
दरअसल कृषि बिल पारित होने के बाद पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, और बिल को वापस लेने की मांग की जा रही है. किसानों का आरोप है कि इस बिल से उद्योगपतियों को फायदा होगा ना कि किसानों को. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज दे चुके हैं, ताकि किसानों को मजबूत किया जा सके. और देश में दो नए विधेयक कृषि सुधार में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
इसके साथ ही कमल पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों और ग्राहकों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाई है. अब ग्राहक सीधे किसानों से फसल खरीद सकेंगे. अब अतिरिक्त सुविधा किसानों को दी जाएगी. क्योंकि हम चाहते हैं केवल अडानी, अंबानी नहीं दूसरे उद्योगपति खेती में निवेश करें. वहीं 18 सितंबर को हरदा में किसान की आत्महत्या के मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि वह किसान मानसिक तनाव में था और मृतक किसान के परिजनों से बात हुई है. ना तो उन पर कोई कर्ज था और ना ही अन्य कोई परेशानी थी.