भोपाल। प्रदेश सरकार बिजली की खपत में कमी लाने के लिए कई तरह के नवाचार कर रही है. इसी के तहत भोपाल के वीआईपी रोड पर सोलर पैनल्स लगाए गए हैं, जिसका निरीक्षण करने प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव पहुंचे और अधिकारियों को शहर में दूसरे स्थानों पर भी सोलर पैनल्स स्थापित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. हर्ष यादव ने कहा कि शहर के अलावा प्रदेश के भी प्रमुख शहरों में सोलर पैनल की तादाद को बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव और ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी मौजूद रहे.
नगर निगम को हो रही बचत
वीआईपी रोड के ब्रिज और रिटेनिंग वॉल पर 1.2 किलोमीटर लंबाई में 500 किलोवॉट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है. यह संयंत्र करबला रॉ-वॉटर पंपिंग स्टेशन को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए बिजली आपूर्ति करेगा. परियोजना की स्थापना के लिये बडे़ तालाब के किनारों को सुनियोजित तरीके से उपयोग किया गया है. इसमें प्रतिदिन लगभग 2000 यूनिट विद्युत उत्पादन होगा, जिस से प्रतिमाह लगभग 60 हजार यूनिट बिजली की बचत होगी साथ ही नगर निगम को सालाना 42 लाख रपए की बचत होगी.
सोलर रूफटॉप योजना में लग रहे प्लांट
राजधानी को स्मार्ट सिटी और सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की अवधारणा नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों और ऊर्जा दक्ष प्रणालियों के जरिए पूरा किया जाएगा. शहर की पारम्परिक विद्युत आवश्यकताओं में 10 प्रतिशत की कमी चरणबद्ध रूप से की जाएगी. अभी तक प्रदेश में सोलर रूफटॉप योजना में लगभग 27 मेगावॉट ग्रिड आधारित परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी हैं. ये परियोजनाएं प्रमुख रूप से प्रदेश में स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक संस्थाएं, राज्य शासन की संस्थाएं, भारत संचार निगम के भवन आदि पर स्थापित की गई हैं.