भोपाल। प्रदेश के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आये दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन्हें दो टूक शब्दों में कह दिया कि कांग्रेस के पास पैसों का पेड़ नहीं है, जिससे तोड़कर आपको दे दिया जाये, पार्टी ने वादा किया है तो वादे पूरे करने के लिए पांच साल का समय भी है. मंत्री के इस बयान ने अतिथि शिक्षकों के उम्मीदों पर कुछ समय के लिए पानी फेर दिया है.
गोविंद सिंह का बयान ऐसे समय में आया है, जब अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी सहित प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं. भोपाल में ही शुक्रवार को बड़ा आंदोलन अतिथि शिक्षकों ने किया था.