भोपाल। एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधायक रामबाई के मामले में खुलासा किया है, तो दूसरी तरफ मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने एक भी एक बड़ा खुलासा किया है. डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि शिवराज सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर के लोग मुरैना के सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं.
गोविंद सिंह ने कहा कि हालांकि शिवराज या नरेंद्र तोमर ने सीधे बैजनाथ कुशवाहा से संपर्क नहीं किया है, लेकिन उनके मध्यस्थों ने पहुंचकर दोनों नेताओं से मिलवाने की बात कही है. गौरतलब है कि बैजनाथ कुशवाहा पहले भी शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और नरोत्तम मिश्रा पर 100 करोड़ के ऑफर का आरोप लगा चुके हैं.