भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से चला आ रहा सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है. देर रात निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब वह अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तब सिविल ड्रेस में कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके चलते उनकी फ्लाइट मिस हो गई.
शेरा के इस बयान पर कमलनाथ कैबिनेट में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शेरा को महामहिम बताते हुए कहा कि वे कब क्या करें, यह कहा नहीं जा सकता. इसके साथ ही गोविंद सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का अधिकार है, इसके बारे में न तो मैं कुछ जानता हूं और ना ही सुरेंद्र सिंह शेरा.
गोविंद सिंह ने कहा कि शेरा ने अपने वीडियो में उन्हें रोकने की बात कही थी तो शेरा बताएं वह कौन लोग थे और किस राजनीतिक दल से उन लोगों का संबंध है. चर्चा है कि सुरेंद्र सिंह शेरा आज भोपाल पहुंचेंगे और सीएम कमलनाथ के साथ मुलाकात करेंगे. शेरा चार दिन से परिवार के साथ बेंगलुरु में थे. इसके पहले उन्होंने बयान दिया था कि वे कमलनाथ सरकार के साथ खड़े हैं.