भोपाल। प्रदेश में भोपाल-इंदौर और ATS पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप मामले का खुलासा किया है. साथ ही इस हनी ट्रैप मामले में अब सियासत ने भी एंट्री ले ली है. मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने इस पूरे मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे मामले की सरगना बीजेपी से जुड़ी हुई है.
गोविंद सिंह ने ये भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग गलत काम में संलिप्त रहते हैं. इससे बीजेपी के चरित्र का पता चलता है. साथ ही मंत्री ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि कई लोगों को पुलिस ने बचाया है इस घटना के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि बीजेपी का चाल चरित्र कैसा है. ये लोग अधिकारियों और नेताओं को फंसा कर लूट का काम कर रहे थे. ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा काम नहीं कर सके.
इस पूरे मामले में अभी तक पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में पुलिस हनी ट्रैप की लाइन से जांच कर रही है. फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच भोपाल से गिरफ्तार तीनों महिला और एक पुरुष को इंदौर लेकर गई है. बताया जा रहा है कि इंदौर में ही महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने शुरुआत में इंदौर की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में उन्होंने इन महिलाओं का जिक्र किया था. जिसके बाद एटीएस ने इन तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.