ETV Bharat / state

आइटम वाले बयान पर बवाल: मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- कमलनाथ ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक

कमलनाथ द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर दिए गए बयान को राहुल गांधी ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, जिस पर कमलनाथ ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'यह उनकी अपनी राय है.' लिहाजा अब बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पर हावी हो रही है. पढ़िए पूरी खबर..

Urban Administration Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:14 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. इस संबंध में लगातार कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, मगर राहुल गांधी के बयान पर जिस तरह से कमलनाथ ने रिएक्शन दिया है, उस पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है.

मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- कमलनाथ ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक

पढ़े: डबरा विधानसभाः समधी-समधन के बीच मुकाबला, कमलनाथ के बयान के बाद गरमायी सियासत

नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, 'कमलनाथ ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है, जिस तरह से कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है, उससे सवाल खड़ा होता है कि राहुल गांधी बड़े हैं या फिर कमलनाथ. राहुल गांधी से आग्रह है कि वह कमलनाथ को पार्टी की जिम्मेदारियों से हटाएं. पार्टी कार्रवाई करेगी, तो मान के चलेंगे कांग्रेस पार्टी इस विषय को लेकर गंभीर है. नहीं तो ऐसा लगेगा कि राहुल गांधी औपचारिकता कर रहे है.' उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी यह मानते हैं कि कमलनाथ ने महिलाओं के साथ अमर्यादित टिप्पणी की है, तो कांग्रेस को कार्रवाई करना चाहिए. कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए, मगर कमलनाथ ने आज राहुल गांधी को ही कह दिया कि यह उनकी अपनी राय है.'

ये भी पढ़ें: 'आइटम पॉलिटिक्स' पर राहुल v/s कमलनाथ, एक खफा तो दूसरे ने कहा- नहीं मांगूंगा माफी

क्या है पूरा मामला

रविवार को कमलनाथ डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे, जहां सभा के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ लगातार हमलावर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मौन रखकर अपना विरोध जताया है. वहीं इलेक्शन कमीशन में कमलनाथ की अभद्र भाषा को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने कमलनाथ की भाषा पर सवाल उठाए और कमलनाथ ने रिएक्ट किया, ऐसा लगता है कि आने वाले उपचुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. इस संबंध में लगातार कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, मगर राहुल गांधी के बयान पर जिस तरह से कमलनाथ ने रिएक्शन दिया है, उस पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है.

मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- कमलनाथ ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक

पढ़े: डबरा विधानसभाः समधी-समधन के बीच मुकाबला, कमलनाथ के बयान के बाद गरमायी सियासत

नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, 'कमलनाथ ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है, जिस तरह से कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है, उससे सवाल खड़ा होता है कि राहुल गांधी बड़े हैं या फिर कमलनाथ. राहुल गांधी से आग्रह है कि वह कमलनाथ को पार्टी की जिम्मेदारियों से हटाएं. पार्टी कार्रवाई करेगी, तो मान के चलेंगे कांग्रेस पार्टी इस विषय को लेकर गंभीर है. नहीं तो ऐसा लगेगा कि राहुल गांधी औपचारिकता कर रहे है.' उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी यह मानते हैं कि कमलनाथ ने महिलाओं के साथ अमर्यादित टिप्पणी की है, तो कांग्रेस को कार्रवाई करना चाहिए. कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए, मगर कमलनाथ ने आज राहुल गांधी को ही कह दिया कि यह उनकी अपनी राय है.'

ये भी पढ़ें: 'आइटम पॉलिटिक्स' पर राहुल v/s कमलनाथ, एक खफा तो दूसरे ने कहा- नहीं मांगूंगा माफी

क्या है पूरा मामला

रविवार को कमलनाथ डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे, जहां सभा के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ लगातार हमलावर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मौन रखकर अपना विरोध जताया है. वहीं इलेक्शन कमीशन में कमलनाथ की अभद्र भाषा को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने कमलनाथ की भाषा पर सवाल उठाए और कमलनाथ ने रिएक्ट किया, ऐसा लगता है कि आने वाले उपचुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.