भोपाल/ भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया. हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित समय पर इजेक्ट हो गए, जिससे वह दोनों सही-सलामत हैं. इससे पहले 2002 से 2019 के बीच 10 मिग विभान क्रैश को चुके हैं.
भारतीय वायु सेना से वैसे तो मिग विभानों का गहरा नाता है, लेकिन अक्सर इनके क्रैंश होने की खबरे भी आती रहती हैं. 2002 से लेकर अब तक मिग के क्रैश होने के 10 हादसे हो चुके हैं. हालांकि पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को हाल ही में मार गिराने वाला विमान भी मिग- 21 बाइसन ही था. जिसे वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे.
2002 से 2019 के बीच क्रैंश हुए मिग विमान
- 08 मार्च 2019- नाल, राजस्थान में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ था, जिसमे पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था.
- 12 फरवरी 2019- जैशमलेर, राजस्थान में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, पायलय सुरक्षित.
- 04 सितंबर 2018- जोधपुर, राजस्थान में में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, पायलय सुरक्षित .
- 18 अगस्त 2018- कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, पायलय की मौत.
- 04 जुलाई 2003- बाड़मेर में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, पायलय की मौत .
- 07 अप्रैल 2003- हरियाणा वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, तीन लोगों की मौत.
- 04 अप्रैल 2003- लुधियाना, पंजाब में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, एक बच्चे समेत तीन महिलाओं की मौत, 5 लोग गंभीर रुप से जख्मी.
- 04 अप्रैल 2002- जोधपुर, राजस्थान में वायु सेना का मिग विभान क्रैश हुआ, पायलय सुरक्षित.
- 09 सितंबर 2002- इस दिन हरियाणा और राजस्थान में दो मिग विमान क्रैश हुए.