भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. बजट में गरीब, किसान और शिक्षा पर खास ध्यान दिया गया है. ईटीवी भारत ने मिडिल क्लास के लोगों से बात कर मोदी सरकार के बजट के बारे में उनकी राय जानी.
ईटीवी भारत से बातचीत में मध्यवर्गीय लोगों ने बजट को अच्छा भी बताया तो कई असंतुष्ट भी नजर आए. लोगों का कहना है कि बजट में मध्यम वर्ग और कर्मचारियों के लिए खास छूट नहीं दी गई है. जिसे लेकर मध्यमवर्गीय के बीच खासी नाराजगी है. वहीं होम लोन के ब्याज पर मिलने वाले इनकम टैक्स छूट को साल में दो लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपए करने पर खुशी जताई है.
कुछ लोगों ने सरकार के बजट को अच्छा बताया है. लोगों ने कर्मचारियों को टैक्स में छूट मिलने की बात कही. साथ ही मध्यम वर्ग और लाभ मिलने की इच्छा जताई है. बता दें बजट में 2 से 7 करोड़ टैक्सेबल इनकम पर टैक्स बढ़ाकर तीन से सात फ़ीसदी ज़्यादा टैक्स देना पड़ेगा. डिजिटल पेमेंट में छूट का ऐलान किया गया है.साथ ही एक बैंक अकाउंट से एक साल में एक करोड़ से ज्यादा की निकासी पर दो फ़ीसदी टीडीएस. एक करोड़ रुपए पर टीडीएस के तौर पर 2 लाख देना होगा. मोदी सरकार के बजट से कहीं निराशा तो कहीं खुशी देखी जा रही है.