भोपाल। उज्जैन के महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने और मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर उज्जैन के महापौर, विधायक और सांसद ने राज्यपाल लालजी टंडन से भेंट की. कई समस्याओं को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा है.
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन का हर नागरिक और जनप्रतिनिधि चाहता है कि महाकाल मंदिर का विकास हो लेकिन सरकार की दुर्भावना दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा बैठक में महापौर, विधायक और सांसद को नहीं बुलाया गया. सरकार पूर्व पार्षद और कांग्रेस पार्षद को बुला रही है.
उज्जैन के जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याओं को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन ने बताया कि सरकार उज्जैन के महाकाल मंदिर को और बेहतर करने के लिए कार्य योजना बना रही है, लेकिन उसमें उज्जैन के जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है. प्रतिनिधियों ना हीं को बैठकों में शामिल किया जा रहा है और ना ही उनसे कोई सुझाव लिया जा रहा है, जिससे जनप्रतिनिधियों में असंतोष देखने को मिल रहा है.
भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस उज्जैन महाकाल मंदिर की सुविधाओं के साथ मंदिर को और भी बेहतर करने को लेकर करीब 300 करोड़ रुपया खर्च करने जा रही है, जिसमें हम उनके साथ हैं. लेकिन कांग्रेस किस प्रकार से भाजपा के नेताओं को नजरअंदाज कर रही है, वह चिंताजनक है.