भोपाल। विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उप चुनाव को देखते हुए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और दूसरे नेताओं समेत कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
दरअसल उप चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने बैठक बुलाई है. जिसमें गुरूवार और शुक्रवार को अलग-अलग विधानसभा में बैठक होगी. बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.
वहीं गुरूवार को ग्वालियर चंबल, सागर संभाग की 8 विधानसभाओं की बैठक है. इसमें शामिल होने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और यही वजह है कि अब अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और पदाधिकारियों से बीजेपी के तीनों बड़े नेता चर्चा कर रहे हैं.