ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी दफ्तर में महामंथन, मुख्यमंत्री शिवराज-वीडी शर्मा व सुहास भगत हैं मौजूद

author img

By

Published : May 27, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 27, 2020, 12:48 PM IST

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा महामंत्री सुहास भगत व अन्य मौजूद हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर महामंथन के लिए ही ये सभी दिग्गज कार्यालय पहुंचे हैं.

Narottam Mishra and Shivraj Singh Chauhan
मंत्रिमंडल विस्तार पर महामंथन

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अब हलचल तेज होने लगी है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के अलावा कई अन्य दिग्गज नेता प्रदेश कार्यालय पर मौजूद हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार पर महामंथन के लिए ही ये सभी दिग्गज एकजुट हुए हैं.

माना जा रहा है कि इस हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार होगा लगभग तय है. मंत्रिमंडल में शामिल नामों की सूची को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 मई को दिल्ली जा सकते हैं. इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय में चल रही इस बैठक में ही मंत्रिमंडल विस्तार की फाइनल रूपरेखा तय कर दी जाएगी, जिसे अनुमोदन के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. जिसके बाद संभवत सीएम गुरुवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से सहमति लेकर अपनी टीम बना सकते हैं.

इसके पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की थी, जिसके तुरंत बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर तीनों नेताओं के बीच मंथन जारी है.

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अब हलचल तेज होने लगी है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के अलावा कई अन्य दिग्गज नेता प्रदेश कार्यालय पर मौजूद हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार पर महामंथन के लिए ही ये सभी दिग्गज एकजुट हुए हैं.

माना जा रहा है कि इस हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार होगा लगभग तय है. मंत्रिमंडल में शामिल नामों की सूची को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 मई को दिल्ली जा सकते हैं. इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय में चल रही इस बैठक में ही मंत्रिमंडल विस्तार की फाइनल रूपरेखा तय कर दी जाएगी, जिसे अनुमोदन के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. जिसके बाद संभवत सीएम गुरुवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से सहमति लेकर अपनी टीम बना सकते हैं.

इसके पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की थी, जिसके तुरंत बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर तीनों नेताओं के बीच मंथन जारी है.

Last Updated : May 27, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.