भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार व संगठन विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री निवास पर बैठक जारी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के बीच मंथन चल रहा है. सूत्रों की मानें तो बैठक में सिंधिया समर्थक दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ और प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों की सूची पर चर्चा की जा रही है.मुख्यमंत्री निवास पर चल रही इस बैठक को खास इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि प्रदेश कार्यकारिणी भी जल्द घोषित होना है. सिंधिया समर्थक दो विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक ने भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. विधायक संजय पाठक भी मंत्री पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं.
मुलाकात के बाद संजय पाठक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में मंत्री पद के लिए कोई दावेदार नहीं होता. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है और पार्टी और मुख्यमंत्री जिस को योग्य समझेगी उसे संगठन और मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा. दरअसल संजय पाठक खुद मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं. इस को लेकर पिछले लंबे समय से वह संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री निवास पर चल रही बैठक जल्द ही निर्णय की स्थिति पर पहुंचेगी. माना जा रहा है कि तीनों दिग्गजों के बीच चल रहे मंथन के बाद दिल्ली हाईकमान की हरी झंडी के बाद संगठन का विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें: आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचेंगी भोपाल, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें हुई तेज
जानकारी के मुताबिक, तीनों दिग्गज नेताओं के बीच प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर मंथन चल रहा है. जिसमें पार्टी अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ही सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करना चाहती है. इसे लेकर तीनों दिग्गज नेताओं के बीच मंथन चल रहा है. हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली में जाकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर चुके हैं. अब माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री निवास में चल रही यह बैठक अंतिम दौर की बैठक है. इसके बाद दिल्ली से स्वीकृति मिलते ही कार्यकारिणी का एलान हो जाएगा.