भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने के 29 दिन बाद मंगलवार को मिनी कैबिनेट का गठन किया गया है. राजभवन में राजपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह और सिंधिया खेमे के गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मिनी कैबिनेट में उमरिया के मानपुर से विधायक मीना सिंह भी शामिल हैं. फिलहाल मीना सिंह मिनी कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री हैं.
मीना सिंह की राजनीतिक कैरियर
- मीना सिंह उमरिया जिले के मानपुर पांच बार की विधायक रही है.
- मीना सिंह छात्र जीवन में वापा वनवासी सेवा मंडल और हाई स्कूल मंडला की कार्यकारणी की सदस्य रहीं.
- 1994 में वे जनपद सदस्य निर्वाचित हुईं थी.
- 1996 में हुए उपचुनाव में वे पहली बार विधायक बनीं.
- मीना सिंह प्रदेश भाजपा कार्यसमिति, राष्ट्रीय युवा मोर्चा कार्यकारिणी और मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रहीं हैं.
- 1997 में मीना सिंह ने क्यूबा में आयोजित युवा सम्मेलन में भी भाग लिया.
- 2003 में विधायक बनने के बाद आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत और ग्रामीण विकास, नर्मदा घाटी विकास में अलग-अलग समय राज्य मंत्री रहीं
- मीना सिंह की राजनीतिक कैरियर की बात करें तो वे कांग्रेस की शकुंतला प्रधान से एक बार हार चुकी है.
- जब उमरिया और नौरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था तो नौरोजाबाद से इन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसके पीछे की वजह पार्टी में अंदरूनी कलह माना गया था.
- जिसके बाद उमरिया को बांधवगढ़ और नौरोजाबाद को मानपुर विधानसभा में परिवर्तित कर दिया गया. जिसके बाद लगातार मीना सिंह विजय संघर्ष का मुकाम हासिल करती चली गई.
- जनता दरबार लगाने वाली मीना सिंह अपने कार्यों को लेकर काफी लोकप्रिय रही हैं. ऐसा रहा राजनीतिक कैरियर
- मीना सिंह बनवासी सेवा मंडल एवं हाई स्कूल मंडला की कार्यकारिणी की सदस्य रहीं. 1992 में कस्तूरबा रूरल इंस्टीट्यूट कन्या महाविद्यालय इंदौर की क्रीड़ा सचिव रहीं 1992-94 में एथेलिटिक टीम में इंदौर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया.
- मई 1994 में मीना सिंह ने पहली बार जनपद सदस्य निर्वाचित हुई. जिसके बाद उन्हें बांधवगढ़ परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया.
- अक्टूबर 1996 के उपचुनाव में 10वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई. मीना सिंह सदस्य के रूप में दिनांक 26 नवम्बर1996 को शपथ ग्रहण की, वे पुस्तकालय समिति के सदस्य रहीं.
- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति राष्ट्रीय युवा मोर्चा एवं मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रहीं.
- वहीं 1997 में क्यूबा में आयोजित विश्व युवा सम्मेलन में भाग लिया. 2003 में बारहवीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई. जिसमें उन्हें राज्य मंत्री आदिम जाति एंव अनुसूचित जाति कल्याण, महिला बाल विकास, पंचायत और ग्रामीण विकास, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया.
- 2008 और 2013 और 2018 में वे बीजेपी से लगातार मानपुर विधानसभा से बतौर विधायक निर्वाचित होती चली गईं.