भोपाल। लंबे समय से मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक अपना सातवां वेतनमान बढ़ाने, शासकीय कर्मचारियों की तरह ग्रेच्युटी, महिला चिकित्सा शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव और अन्य बातों की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए आज सभी चिकित्सा शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल पर हैं.
डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि पिछले 2 साल से हम सभी चिकित्सा शिक्षक अपने लिए सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं, जो कि अभी तक नहीं दिया गया है. वहीं प्रदेश सरकार ने अन्य विभागीय कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया गया है. इस वजह से हम सब मेडिकल टीचर्स शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर अभी भी हमारी मांग नहीं मानी गई, तो 24 से 26 जुलाई तक हड़ताल करेंगे और सारी सेवाए बंद रखेंगे.
मध्यप्रदेश टीचर एसोसिएशन की मांग है कि सभी मेडिकल टीचर्स के सातवां वेतनमान दिया जाए, साथ ही उन्हें पदोन्नति, एनपीए, ग्रेच्युटी और महिला चिकित्सा शिक्षा के चाइल्ड केयर लीव दी जाए. उसके साथ ही मध्य प्रदेश शासन के विभागीय कर्मचारियों-अधिकारियों को जो सुविधाएं दी जाती हैं वह भी हमें दी जाएं. वहीं कल सरकार ने मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन पर एस्मा घोषित किया था, इस पर डॉक्टर्स ने बताया कि आज इमरजेंसी सुविधा जारी है और हम सब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.