भोपाल। 1 अगस्त को ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी भोपाल के सभी दवा दुकानों को बंद करने का निर्णय भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने अब वापस ले लिया है. भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से मेडिकल स्टोर्स को खोलने के लिए कहा है.
भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि कई ऐसे मामले होते हैं जिनमें दवाइयों की जरूरत कभी भी पड़ जाती है. ऐसे में यदि 1 दिन भी शहर के मेडिकल स्टोर बंद रहे तो लोगों को परेशानी होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने मेडिकल स्टोर्स को बंद रखने का निर्णय वापस लिया है और आज शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे.
बता दें, भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने 29 जुलाई को यह फैसला लिया था कि 1 अगस्त को ईद के अवसर पर शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे पर अभी निर्णय सभी ने मिलकर वापस लिया है.