भोपाल। कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी एवं कवर फ़ोटो लगाया है. सीएम शिवराज के साथ ही मंत्री, विधायकों समेत भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी बदल ली हैं. पहली बार ऐसी अनूठी पहल को लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है. राज्य सरकार भी इस नए प्रयोग को लेकर रोमांचित है.
हिंदी में एमबीबीएस की डीपी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं ने भी अपनी डीपी बदली है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ ही बीजेपी जुटी हुई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद एवं अन्य प्रदेश एवं जिलास्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी हिंदी में एमबीबीएस की डीपी अपने सोशल मीडिया पर लगाई है. भाजपा के सभी मेयर्स ने भी उत्साह दिखाते हुए डीपी चेंज की है.
-
हिन्दी में मेडिकल की पढाई आरंभ कर मध्यप्रदेश एक नया इतिहास रचने जा रहा है। यह एक सामाजिक क्रांति है... #Thoughtoftheday #SaturdayThoughts #SaturdayMotivation #MP_में_हिंदी_में_MBBS #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SYBpkD8j0o
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिन्दी में मेडिकल की पढाई आरंभ कर मध्यप्रदेश एक नया इतिहास रचने जा रहा है। यह एक सामाजिक क्रांति है... #Thoughtoftheday #SaturdayThoughts #SaturdayMotivation #MP_में_हिंदी_में_MBBS #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SYBpkD8j0o
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 15, 2022हिन्दी में मेडिकल की पढाई आरंभ कर मध्यप्रदेश एक नया इतिहास रचने जा रहा है। यह एक सामाजिक क्रांति है... #Thoughtoftheday #SaturdayThoughts #SaturdayMotivation #MP_में_हिंदी_में_MBBS #MadhyaPradesh pic.twitter.com/SYBpkD8j0o
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 15, 2022
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति : अंग्रेजी की बाध्यता के चलते हमारे ग्रामीण एवं अनुसूचित वर्ग से आने वाले छात्र मेडिकल की पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं. कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं भी पिछड़ जाते थे. इन बातों को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू कराने जा रही है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. (Medical studies in Hindi) (Engineering studies in Hindi) (CM change DP social media) (Ministers MLAs change DP)