भोपाल। राजधानी भोपाल में डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के कारण महिला उसकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इलाज के दौरान ब्लड ट्रांसफ्यूजन रिएक्शन की वजह से उसकी तबियत बिगड़ी थी और उसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर पर 304 A के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ब्लड चढ़ाने के दौरान महिला मौत: राजधानी के छोला मंदिर थाने के थाना प्रभारी राजेश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रियंका राय पति दीपक राय को आधार हॉस्पिटल में अक्टूबर 2022 में डिलेवरी के लिए भर्ती कराया गया था. जहां 15 अक्टूबर की शाम को डॉक्टरों ने महिला का सिजेरियन डिलेवरी करवाई और महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और उसके बाद अगले दिन 16 अक्टूबर को जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे लगभग 2:00 बजे के आसपास ब्लड चलाया गया और ब्लड चढ़ाने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और उसको चढ़ता हुआ ब्लड रोक दिया गया परंतु रात को 10:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें |
21 घंटे बाद चढ़ाया गया ब्लड: परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और इसके बाद महिला का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा मेडिकल एक्सपर्ट की टीम ने पूरे पेपर का अवलोकन करने के बाद इस नतीजे पर पहुंची की महिला को ब्लड चढ़ाने के लिए 15 अक्टूबर को ब्लड बैंक से ब्लड मंगवाया गया था जिसे 16 अक्टूबर को वह ब्लड चढ़ाया गया. लगभग 21 घंटे बाद चढ़ाए गए ब्लड की वजह से महिला को हाइपरसेंसटिविटी रिएक्शन हुआ. जिसके कारण महिला के शरीर पर सपाट पड़ गए थे. ऐसे हालात में डॉक्टर का कहना है कि कई बार ब्लड चढ़ाने हुआ. कोई दवाई देने से पहले मरीज का सेंसिटिविटी टेस्ट किया जाता है और यदि मरीज को कोई दिक्कत होती है तो उसे वह इंजेक्शन ज्यादा ब्लड नहीं चलाया जाता ऐसे में अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर रंजन पाराशर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.