भोपाल। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित चांदवड़ बिजली दफ्तर में बुधवार सुबह स्टोर रूम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ये आग ट्रांसफार्मर सेक्शन में लगी. उन ट्रांसफार्मर में भरने के लिए ऑयल का भंडारण भी वहीं पर रखा हुआ था.
पास में स्थित है घनी आबादी : इसके अलावा चांदवड़ की आबादी भी काफी घनी है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के वाहन सुबह होने के कारण रास्ते खाली थे, इसलिए तत्काल दमकल ने वहां पर पहुंचकर आग पर 2 से 3 घंटे में काबू पा लिया. आग की सूचना मिलते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंच गए और जब तक आप पर काबू नहीं पा लिया गया तब तक वहीं रुके रहे.
इंदौर आगजनी को अंजाम देने वाले आरोपी की पिटाई, प्रेमिका की बड़ी बहन ने पीटा
सात माह पहले भी लगी थी आग : बता दें कि सात महीने पहले भी रात के समय स्टोर रूम में लगी थी. उस समय काफी नुकसान हुआ था. उस समय काफी बड़ी मात्रा में केबल और मीटर जलकर खाक हो गए थे. बजरिया थाना क्षेत्र का पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया. इसके अलावा बिजली विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. अब ये जांच की जा रही है कि कितना नुकसान हुआ है. (Fire in Bhopal Chandbad power office) (Damage assessment continues)