भोपाल। पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का आज सुबह निधन हो गया है. उनके निधन क बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. उनके गृहनिवास पर प्रदेश के सभी दिग्गज नेता श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपना हिमाचल दौरा बीच में ही खत्म कर भोपाल पहुंच गए हैं. उन्होंने बाबूलाल गौर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बाबूलाल गौर के घर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए. इसके साथ ही प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी बाबूलाल गौर के घर पहुंचे और उनके दर्शन कर श्रद्धांजलि दी है.
![leaders paid tribute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4197118_babu_image.png)
वहीं प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह समेत गोविंद सिंह ने भी उनके घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी है. बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी पहुंचे हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव भी पहुंचे हैं.