ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ... बीना से कटनी के बीच कई ट्रेनें निरस्त तो कई का रूट बदला - बीना से कटनी के बीच कई ट्रेनें निरस्त

बीना से कटनी के बीच रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाने की घोषणा रेलवे ने की है. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि इस मार्ग पर अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो नवीनतम सूचनाएं देख लें. (trains canceled between Bina to Katni)(trains route divert from Bhopal)

trains canceled between Bina to Katni
बीना से कटनी के बीच कई ट्रेनें निरस्त
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:02 PM IST

भोपाल। बीना स्टेशन से कटनी के बीच नई रेल लाइन को पुरानी लाइन रेलवे लाइन से जोड़ने का काम होना है. इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस को बीना के बजाए इटारसी जबलपुर के रास्ते से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा भी बीना से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को इटारसी के रास्ते चलाया जाएगा. वहीं, भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को इस अवधि में नहीं चलाया जाएगा.

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी : इसके अलावा 5 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. ये ट्रेनें 3 अप्रेल से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी. ये ट्रेन हैं- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक. गाड़ी संख्या 22162 दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11271 /11272 इटारसी भोपाल इटारसी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनों तरफ से निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना कटनी बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनों और से निरस्त रहेगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब गर्मियों में सफर करना होगा और भी आसान, रेलवे देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

इन ट्रेनों के मार्ग में रहेगा बदलाव : गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति से रीवा तक जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक इटारसी जबलपुर मार्ग से चलेगी. पांच व सात अप्रैल को गाड़ी संख्या 11703 रीवा से डॉक्टर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी जबलपुर इटारसी भोपाल संत हिरदाराम नगर होकर एवं 4, 6 और 8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11704 डॉक्टर अंबेडकर नगर से रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से हिरदाराम नगर भोपाल इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी. 3 से 10 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनल वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामायनी एक्सप्रेस इटारसी जबलपुर कटनी कटनी जबलपुर इटारसी होकर चलेगी. 4 चार व 8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जबलपुर इटारसी भोपाल होकर व चार व 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या वन 1465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से भोपाल इटारसी जबलपुर होकर चलेगी. (trains canceled between Bina to Katni)( trains route divert from Bhopal)

भोपाल। बीना स्टेशन से कटनी के बीच नई रेल लाइन को पुरानी लाइन रेलवे लाइन से जोड़ने का काम होना है. इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस को बीना के बजाए इटारसी जबलपुर के रास्ते से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा भी बीना से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को इटारसी के रास्ते चलाया जाएगा. वहीं, भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को इस अवधि में नहीं चलाया जाएगा.

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी : इसके अलावा 5 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. ये ट्रेनें 3 अप्रेल से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी. ये ट्रेन हैं- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक. गाड़ी संख्या 22162 दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11271 /11272 इटारसी भोपाल इटारसी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनों तरफ से निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना कटनी बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनों और से निरस्त रहेगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब गर्मियों में सफर करना होगा और भी आसान, रेलवे देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

इन ट्रेनों के मार्ग में रहेगा बदलाव : गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति से रीवा तक जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक इटारसी जबलपुर मार्ग से चलेगी. पांच व सात अप्रैल को गाड़ी संख्या 11703 रीवा से डॉक्टर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी जबलपुर इटारसी भोपाल संत हिरदाराम नगर होकर एवं 4, 6 और 8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11704 डॉक्टर अंबेडकर नगर से रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से हिरदाराम नगर भोपाल इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी. 3 से 10 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनल वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामायनी एक्सप्रेस इटारसी जबलपुर कटनी कटनी जबलपुर इटारसी होकर चलेगी. 4 चार व 8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जबलपुर इटारसी भोपाल होकर व चार व 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या वन 1465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से भोपाल इटारसी जबलपुर होकर चलेगी. (trains canceled between Bina to Katni)( trains route divert from Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.