ETV Bharat / state

भोपाल: बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कई दुकानें सील - भोपाल कोरोना अपडेट

भोपाल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक टीम और सख्त हो गई है, जिसके चलते भोपाल में पांच नंबर मार्केट का औचक निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक टीम ने कई दुकान संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही दुकानों को बंद करवाया है.

Bhopal News
Bhopal News
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 5:26 PM IST

भोपाल| शहर के पांच नंबर मार्केट पर औचक निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक टीम ने कई दुकान संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही दुकानों को बंद करवाया है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने की वजह से पूरे मार्केट को ही आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

इस दौरान इस मार्केट की कोई भी दुकान नहीं खोली जा सकेगी इसके लिए भी प्रशासन की टीम यहां पर लगातार निगाह रख रही है, नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम राजेश गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए शिवाजी नगर स्थित पांच नंबर मार्केट में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर 5 दुकानों को आगामी 14 दिन के लिए सील किया गया. इसके अतिरिक्त पांच नंबर संपूर्ण मार्केट स्थित लगभग 80 दुकानें आगामी आदेश तक के लिए भी बंद की गई.

एसडीएम राजेश गुप्ता ने कोविड-19 में जारी गाइडलाइन और एसओपी का पालन नहीं करने पर 10 दुकानों से 11 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी वसूल किया है. साथ ही लोगों को समझाइश भी दी गई कि फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. दुकानदारों को बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को कोई भी सामान न देने की हिदायत दी गई है.

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया ने सभी अपर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित स्थलों, कंटेनमेंट जोन और बफर जोन आदि में संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर शीघ्र ही संबंधित क्षेत्र को बफर जोन सहित उसे सील किया जाए, उसी के तहत कार्रवाई की गई है. अब इस मार्केट में मौजूद 80 दुकानें आगामी आदेश तक नहीं खोली जा सकेगी, यहां पर निगरानी के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

भोपाल| शहर के पांच नंबर मार्केट पर औचक निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक टीम ने कई दुकान संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही दुकानों को बंद करवाया है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने की वजह से पूरे मार्केट को ही आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

इस दौरान इस मार्केट की कोई भी दुकान नहीं खोली जा सकेगी इसके लिए भी प्रशासन की टीम यहां पर लगातार निगाह रख रही है, नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम राजेश गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए शिवाजी नगर स्थित पांच नंबर मार्केट में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर 5 दुकानों को आगामी 14 दिन के लिए सील किया गया. इसके अतिरिक्त पांच नंबर संपूर्ण मार्केट स्थित लगभग 80 दुकानें आगामी आदेश तक के लिए भी बंद की गई.

एसडीएम राजेश गुप्ता ने कोविड-19 में जारी गाइडलाइन और एसओपी का पालन नहीं करने पर 10 दुकानों से 11 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी वसूल किया है. साथ ही लोगों को समझाइश भी दी गई कि फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. दुकानदारों को बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को कोई भी सामान न देने की हिदायत दी गई है.

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया ने सभी अपर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित स्थलों, कंटेनमेंट जोन और बफर जोन आदि में संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर शीघ्र ही संबंधित क्षेत्र को बफर जोन सहित उसे सील किया जाए, उसी के तहत कार्रवाई की गई है. अब इस मार्केट में मौजूद 80 दुकानें आगामी आदेश तक नहीं खोली जा सकेगी, यहां पर निगरानी के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.