भोपाल। माधवराव सिंधिया की आज 76वीं जयंती है. प्रदेश में कई जगह माधवराव सिंधिया की जयंती मनाई जाएगी. वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर माधराव सिंधिया को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम ने ट्वीट कर लिखा है मध्यप्रदेश की प्रगति व जनता के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन होम कर देने वाले, लोकप्रिय जननेता, स्व. माधवराव सिंधिया जी की जयंती कोटिश पर नमन! गरीबों के कल्याण और प्रदेश की उन्नति के अप्रतिम कार्यों एवं प्रयासों के लिए आपको सर्वदा याद किया जायेगा.
सीएम ने अपने निवास पर किए श्रद्धासुमन अर्पित
सीएम ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननेता माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर निवास पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वे अपने कल्याणकारी विचारों और जनसेवा के संकल्पित प्रयासों के लिए सदैव याद किये जायेंगे.
माधवराव सिंधिया की जयंती पर नदारद रहे कांग्रेसी, प्रदेश की राजनीतिक उठापटक का इंदौर में भी दिखा असर
वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. वीडी शर्मा ने लिखा कि जननायक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन. श्रद्धेय सिंधिया जी के लिए राजनीति केवल जनता की सेवा का माध्मय भर रही. वे भारतीय राजनीति में सिद्धांत, शुचिता और गरिमा के प्रबल प्रतीक थे.
तुलसी सिलावट का ट्वीट
मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर लिखा कि महाराज साहब, आपकी स्मृति हम सब के बीच विचार बन कर सदैव अमर रहेंगी! जन्म जयंती पर कोटिशः नमन