भोपाल| प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. प्रदेशभर में पूरी तरह से लॉक डाउन का भी पालन करवाया जा रहा है. लेकिन इस कठिन परिस्थितियों में लोगों की मदद हो सके इसे देखते हुए कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ कई बड़ी कंपनियां भी प्रदेश सरकार का आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है. कुछ ऐसी ही कंपनी और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए अपनी ओर से सहयोग राशि सौंपी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शॉपर्स कंस्ट्रक्शन की ओर से कोरोना से बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और कंपनी के प्रतिनिधि भारत शुक्ला, प्रदीप प्रकाश और राजीव शुक्ला मौजूद रहे.
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के 4 हजार 839 अधिकारियों-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संकट में सहयोग के लिए अपना एक दिन का वेतन कुल एक करोड़ 27 लाख 45 हजार 839 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. कंपनी के प्रबंध संचालक ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए लगातार विद्युत उत्पादन कार्य में लगे हैं. इससे विद्युत उपभोक्ताओं को सतत विद्युत आपूर्ति संभव हो सकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कोरोना से निपटने में सहायता के लिए कुल 58 लाख रुपए के चैक सहायता कोष में दिए हैं.
वहीं सागर ग्रुप की ओर से चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को 51 लाख और गैलेक्सी ग्रुप के चेयरमैन सुशील कुमार केडिया ने एक लाख का चैक दिया. कलार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एलएन मालवीय और राजाराम शिवहरे ने 5 लाख रुपए और प्रीत मिलन सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष ने एक लाख का चेक दिया है.