भोपाल। कांग्रेस नेता माकन अग्रवाल ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को भूरिया के सामने उतारने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. बीजेपी तलाश कर रही है कि कोई प्रत्याशी मिल जाए पर किसी की हिम्मत नहीं हो रही वो कांतिलाल भूरिया के खिलाफ चुनाव लड़ सके.
बता दें कि झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. लेकिन बीजेपी की तरफ से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता अब बीजेपी पर तंज कसते नजर आ रहा है हैं. मानक अग्रवाल ने कहा कि झाबुआ उपचुनाव में इस बार जीत कांग्रेस की होगी.
वहीं जेवियर मेड़ा पर मानक अग्रवाल ने कहा कि मेड़ा की बात सीएम कमनलाथ से हो चुकी है. बात होने के बाद वह पूरी तरह से संतुष्ट है. वह उपचुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेंगे. 30 सितंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांतिलाल भूरिया नामांकन दाखिल करने वाले हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी का झाबुआ से अपना उम्मीदवार तय है.