भोपाल। बैरसिया इलाके में बुधवार को पति की लंबी उम्र के लिए एक नवविवाहिता ने करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा था. बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर काम करने वाला पति कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. पत्नी व्रत खोलने के लिए उसका रातभर इंतजार करती रही. तड़के परिजन पहुंचे, तो पता चला कि, पति की करंट लगने से मौत हो चुकी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज के मुताबिक चाचौड़ा, जिला गुना निवासी अशोक, बैरसिया में पत्नी के साथ रहता था और बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. बुधवार की रात करीब आठ बजे वो देवलखेड़ा रोड पर फाल्ट सुधारने के लिए पहुंचा. करबला इलाके में वो बिजली के खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था, तभी उसे बिजली का करंट लग गया. करंट लगते ही अशोक बुरी तरह से झुलस गया और जमीन पर जा गिरा. साथी कर्मचारी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को पीएम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई, जिसे लेकर वो अपने गृहनगर चले गए.
अशोक के रिश्तेदार रामबाबू भील ने बताया कि, रात नौ बजे उन्हें फोन पर अशोक को करंट लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद वो देर रात बैरसिया पहुंचे, तो अस्पताल के गेट बंद हो चुके थे. थाने पहुंचे तो लाइनमैन असलम खां रिपोर्ट दर्ज करवा रहे थे. इस बीच अशोक की पत्नी ने फोन लगाया, तो उन्हें बताया गया कि, अशोक का एक्सीडेंट हुआ है, इसलिए उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. रामबाबू ने भोपाल में रहने वाली अपनी बहन को सूचना दी, जिसके बाद तड़के बहन और अन्य परिजन अशोक के बैरसिया स्थित घर पहुंचे. इसके बाद पत्नी को शक हुआ, तो उसे मौत के बारे में बताया गया. उसके बाद से ही पत्नी बार-बार बेसुध हो रही है.