भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र में रिवेरा टाउन में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर निर्माण स्थल पर बीम धंसने की घटना का शिकार हो गया. निर्माण कार्य में करीब दस मजदूर लगे थे, तभी एक बीम के धंस जाने से पास में काम कर रहा 60 वर्षीय मजूदर श्यामलाल इंगले बीम के नीचे आ गया. हादसे में श्यामलाल के सिर में चोट आई थी. घायल हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य कर रही स्वतंत्र इंटरनेशनल कंपनी के ठेकेदार विजय कुमापर की लापरवाही से यह हादसा हुआ. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
बीम धंसने से मजूदर की मौत - bhopal
भोपाल में चल रहे रिवेरा टाउनशिप के निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर बीम के धंस जाने से दब गया. उसे घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया.
भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र में रिवेरा टाउन में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर निर्माण स्थल पर बीम धंसने की घटना का शिकार हो गया. निर्माण कार्य में करीब दस मजदूर लगे थे, तभी एक बीम के धंस जाने से पास में काम कर रहा 60 वर्षीय मजूदर श्यामलाल इंगले बीम के नीचे आ गया. हादसे में श्यामलाल के सिर में चोट आई थी. घायल हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य कर रही स्वतंत्र इंटरनेशनल कंपनी के ठेकेदार विजय कुमापर की लापरवाही से यह हादसा हुआ. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.