ETV Bharat / state

भोपाल में 21 जून से शुरू होगा Maha Vaccination Campaign, रोजाना 1.5 लाख लोगों को लगेगा टीका - भोपाल न्यूज

भोपाल में 21 जून से शुरू होने वाले Maha Vaccination Campaign की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर लवानिया ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कहा है, कि इस वर्ष की एसीआर में वैक्सीनेशन के लक्ष्य पूर्ति का उल्लेख होगा और इसी आधार पर वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन लिखा जाएगा. सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य शर्त है.

Maha Vaccination Campaign in Bhopal
भोपाल में महा वैक्सीनेशन अभियान
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:23 PM IST

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को कहा है कि इस Maha Vaccination Campaign के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी पूर्ति के लिए सभी विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर कार्य करें और अपनी जहां-जहां जिन क्षेत्रों में रह रहे हैं, उन क्षेत्रों में भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. जिला अधिकारियों को 45 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.

  • अधिक से अधिक लगाए वैक्सीन

कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न विभाग के 18+ हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए. वैक्सीनेशन के लिए ऐसी जगहों पर केंद्र बनाया जाए जहां अधिक से अधिक लोग आ सके. वैक्सीनेशन सेंटर कम्युनिटी हॉल, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऐसी जगह जहां पर अधिक से अधिक लोग आ सकते हैं और आसानी से पहुंच सकते हैं उन जगहों पर बनाए जाए. 300 से अधिक लोगों के एकत्रित करने पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे.

टीकाकरण से बच रहे बैंड कलाकारों ने आखिरकार लगवाई vaccine, खुशी में वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बजाया बैंड

  • गर्भवती महिला को छोड़कर सबको लगेगी वैक्सीन

महा वैक्सीनेशन के अंतर्गत प्रथम और दूसरा दोनों डोज लगाए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. कोई भी व्यक्ति अपना आईडी, आधार कार्ड और पहचान पत्र लाता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. गर्भवती महिला को छोड़कर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है.

एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने में मुंबई अव्वल, दूसरे नंबर पर 'मिनी मुंबई'

  • प्रतिष्ठित व्यक्तियों से करवाएंगे प्रचार

वैक्सीनेशन के लिए चुनाव प्रबंधन की तरह बूथ लेवल पर प्लानिंग की जा रही है. महा वैक्सीनेशन के लिए बूथ लेवल पर जिला और राज्य स्तर के प्रेरक व्यक्तियों को भी आइकॉन बनाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है. प्रेरक व्यक्ति विशेष जैसे खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति, धर्मगुरु होंगे जो लगातार आस-पास के क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. उत्साहित माहौल में इस महा अभियान को शुरू किया जाएगा. इसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इसके साथ ही प्रथम दिन 1 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को कहा है कि इस Maha Vaccination Campaign के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी पूर्ति के लिए सभी विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर कार्य करें और अपनी जहां-जहां जिन क्षेत्रों में रह रहे हैं, उन क्षेत्रों में भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. जिला अधिकारियों को 45 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.

  • अधिक से अधिक लगाए वैक्सीन

कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न विभाग के 18+ हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए. वैक्सीनेशन के लिए ऐसी जगहों पर केंद्र बनाया जाए जहां अधिक से अधिक लोग आ सके. वैक्सीनेशन सेंटर कम्युनिटी हॉल, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऐसी जगह जहां पर अधिक से अधिक लोग आ सकते हैं और आसानी से पहुंच सकते हैं उन जगहों पर बनाए जाए. 300 से अधिक लोगों के एकत्रित करने पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे.

टीकाकरण से बच रहे बैंड कलाकारों ने आखिरकार लगवाई vaccine, खुशी में वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बजाया बैंड

  • गर्भवती महिला को छोड़कर सबको लगेगी वैक्सीन

महा वैक्सीनेशन के अंतर्गत प्रथम और दूसरा दोनों डोज लगाए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. कोई भी व्यक्ति अपना आईडी, आधार कार्ड और पहचान पत्र लाता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. गर्भवती महिला को छोड़कर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है.

एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने में मुंबई अव्वल, दूसरे नंबर पर 'मिनी मुंबई'

  • प्रतिष्ठित व्यक्तियों से करवाएंगे प्रचार

वैक्सीनेशन के लिए चुनाव प्रबंधन की तरह बूथ लेवल पर प्लानिंग की जा रही है. महा वैक्सीनेशन के लिए बूथ लेवल पर जिला और राज्य स्तर के प्रेरक व्यक्तियों को भी आइकॉन बनाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है. प्रेरक व्यक्ति विशेष जैसे खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति, धर्मगुरु होंगे जो लगातार आस-पास के क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. उत्साहित माहौल में इस महा अभियान को शुरू किया जाएगा. इसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इसके साथ ही प्रथम दिन 1 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.