MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान: नहीं मिले पर्याप्त डोज
मध्य प्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन का महाअभियान नहीं शुरु हो पाएगा. सरकार को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के पर्याप्त डोज नहीं मिल पाए हैं. जिसके चलते इसे 3 मई तक टाल दिया गया है. 3 मई तक वैक्सीन मिलने के बाद इसके शुरु होने की उम्मीद है.
MP: 24 घंटे में 95 कोविड मरीजों की मौत, 12762 नये संक्रमित
MP में गुरुवार को 12,762 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या 5,50,927 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 95 कोविड मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,519 हो गया है. आज 13363 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,53,331 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 92,077 मरीज एक्टिव हैं.
1 मई से सबसे बड़ा अभियान: क्या है राज्यों का मूड, कितना होगा कामयाब ?
18 से ज्यादा और 45 साल से कम आयु के लोगों को 1 मई से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन दी जाएगी. कई राज्य वैक्सीनेशन के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ राज्यों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है.
कोरोना काल में 'सुरक्षित मातृत्व आश्वासन' पर खरा उतर रहा यह अस्पताल
एमपी के जबलपुर में लेडी एल्गिन अस्पताल पर कोरोना काल में जिम्मेवारी और बढ़ गई है. महिलाओं के प्रसव को लेकर कोरोना काल में भी अस्पताल अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहा है. वहीं लोगों को भी इसका फायदा हो रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनकी पहली कोशिश नॉर्मल डिलीवरी की होती है.
जल्द सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत, 15 दिन में कम होगा डेथ रेटः मंत्री
नीमच जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि 50-50 ऑक्सीजन युक्त बेड मनासा, सिंगोली, जावद और जीरन में लगा दिए जाएंगे. साथ ही नीमच में 300 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए जायेंगे.
15 मई तक न करें शादियां, जरूरी हो तो 10 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 15 मई तक शादियां न करें. जरूरी हो तो 10 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो. सीएम ने किसानों को कहा कि चिंता न करें गेहूं खरीदी का भुगतान समय पर होगा.
छिंदवाड़ा: डीजल के दाम बढ़ने से परेशान अन्नदाता, फसल की लागत बढ़ी, रेट नहीं
खेतों में गेहूं की कटाई अब हार्वेस्टर मशीन के जरिए होने लगी है. छिंदवाड़ा में पिछले साल तक 1000 रुपए प्रति एकड़ के रेट से गेहूं की कटाई होती थी, लेकिन अचानक डीजल के दाम बढ़ने ने से कटाई के रेट डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं. किसानों से अब हार्वेस्टर संचालक 1500 रुपए प्रति एकड़ तक कटाई का पैसा ले रहे हैं.
बीजेपी कर रही लाशों पर राजनीति, छिपाने से कोविड खत्म नहीं हो जाएगा: कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी लाशों की राजनीति कर रही है.
मां का मददगार बना ट्रैफिक पुलिसकर्मी: बच्चे को खिलाया खाना
आठ साल के बच्चे की पुलिसकर्मी ने की मदद. मां के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण छोड़ दिया था खाना.
गुना की गोयल गैस एजेंसी करेगी शिवपुरी में ऑक्सीजन सप्लाई, निगरानी रखेंगे अधिकारी
गुरुवार को शिवपुरी में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए गुना की गोयल गैस एजेंसी को अधिकृत किया गया है. गोयल गैस एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए बदरवास के तहसीलदार दिव्यदर्शन को प्रभारी बनाया गया है.