किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, बदले गए कई गाड़ियों के रूट
नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने इससे पहले कहा था कि रेल सेवाओं के बाधित रहने के कारण उसे 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
भोपाल गैस त्रासदीः 36 साल बाद भी जहरीली गैस का लोगों पर दिख रहा असर, सरकार नहीं ले रही कोई खबर
भोपाल गैस त्रासदी, जिसका जिक्र आते ही आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 36 साल पहले यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री में गैस लीक होने के बाद हजारों की संख्या में लोग काल के गाल में समा गए थे.
महाकाल मंदिर के विकास के लिए फ्रांस सरकार देगी 80 करोड़ रुपए
उज्जैन के महाकाल मंदिर के विकास के लिए फ्रांस सरकार 80 करोड़ रूपए देगी. ये जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा मीडिया को दी गई.
मुरैना: फ्रिज में धमाके के साथ लगी आग, तीन लोग झुलसे, ग्वालियर रेफर
मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के खड़ियार गांव में शॉर्ट सर्किट से अचानक फ्रिज में धमाका हो गया. इस धमाके में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शौचलयों में गंदगी देख उन्होंने अधिकारियों जमकर फटकार लगाई और फिर खुद ने ही पूरे शौचालय की सफाई कर दी.
आज सुबह रवाना होगी किसान स्पेशल ट्रेन, रेलवे को नहीं मिली उम्मीद के मुताबिक पार्सल की बुकिंग
प्रत्येक बुधवार को किसान स्पेशल ट्रेन चलाने रेलवे ने आदेश दिए थे, लेकिन बुकिंग व पार्सल नहीं मिलने के कारण तीन सप्ताह ट्रेन नहीं चल पाई. आज से फिर इसकी शुरूआत हो गई है. फिर भी समस्या जस के तस बनी हुई है. किसान बुकिंग नहीं करा रहे हैं. किसान चाहते हैं कि ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव हो.
किसानों को देशद्रोही बताकर व लव जिहाद को मुद्दा बनाकर जनता का ध्यान भटका रही सरकारः विवेक तन्खा
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, लव जिहाद, कोरोना संकट समेत कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
भोपाल की एक कवयित्री भूमिका बिरथरे ने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उनकी कविता चोरी करने का आरोप लगाया है, ईटीवी भारत से खास चर्चा में भूमिका ने कहा कि ''मैं मामा शिवराज से बहुत नाराज हूं, क्योंकि उन्होंने कला की चोरी की है. मैं उनसे कुछ नहीं चाहती हूं मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि मेरी कविता का क्रेडिट मुझे दिया जाए.''
लंबित मामलों को 45 दिन में निपटाने के DGP ने दिए आदेश, लेटलतीफी पर होगी सख्त कार्रवाई
मध्य प्रदेश DGP विवेक जौहरी ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को पिछले एक साल के पेंडिंग मामलों का निराकरण 45 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों की दुत्कार से किसान परेशान, तहसील परिसर में लगाई फांसी, मचा हड़कंप
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील परिसर में ही किसान ने आत्महत्या की कोशिश की. जमीन विवाद के चलते किसान कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने ये कदम उठाया.