फॉरेस्ट टीम पर हमला कर माफिया छुड़ा ले गए रेत भरा ट्रैक्टर, SDO ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
चंबल में रेत माफिया का आतंक लगातार जारी है, जिसकी वजह से उनका कारोबार बढ़ रहा है. रेत माफिया आए दिन वन विभाग की टीम पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं.
SDO पर हमला: बोले सिंधिया- करूंगा बात, 'उनके' खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और रहेगा
मुरैना वन विभाग की दबंग SDO श्रद्धा पांढरे के ऊपर पिछले दो महीने से रेत माफिया हमलावर हैं. इस मामले में अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह इस गंभीर मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे.
नर्सों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों के बाद नर्सेज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. इसके चलते आज नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर काम किया और मांगें नहीं माने जाने पर 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.
नदी में उफान आने पर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर, देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सागर की सुनार नदी उफान पर है. इस दौरान पुल निर्माण के कार्य में लगा एक मजदूर फंस गया. हालांकि मजदूर के साथियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया.
MP: सरकार के बाद संगठन में Scindia की धमक, अब निगम मंडल पर 'महाराज' की नजर
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Scindia) अपने विरोधियों को एक बार फिर चुप कराने में कामयाब हो गए हैं. महाराज की चली है और उनके वफादार सेट हो गए हैं. सिधिंया भोपाल ऐसे समय में आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का एलान उनकी लैंडिंग से ठीक पहले हुआ.
इंदौर में बनेगा प्रदेश का पहला Underwater Aquarium
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय स्तर का अंडर वॉटर एक्वेरियम (Underwater Aquarium ) बनेगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यह PPP मोड पर संचालित होगा.
Unlock के बाद भी बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन सख्त, कराया जा रहा है RTPCR और रैपिड टेस्ट
इंदौर में अनलॉक की घोषणा के साथ ही लोगों के बेवजह घूमने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों की कोरोना वायरस जांच करा रही है, जिसके तहत बुधवार को इंदौर के पलासिया क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम ने लोगों का RTPCR और रैपिड टेस्ट किया.
बस 72 घंटे का इंतजार: MP में पहुंच ही रही है मॉनसून एक्सप्रेस, यहां से होगी ENTRY
प्रदेश में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हर साल की अपेक्षा इस बार मॉनसून समय से पहले पहुंच रहा है. अमूमन ये जून के तीसरे हफ्ते में प्रवेश करता है लेकिन इस बार समय पूर्व 72 घंटे के अंदर इंदौर या जबलपुर से मानसून मध्यप्रदेश में एंट्री करेगा.
सालों बाद सरकार दिलाएगी मुक्ति, अस्थियों का कराएगी गंगा में विसर्जन
शिवपुरी के मुक्तिधाम में 2 साल से पुरानी रखी अस्थियों का अब रीति रिवाज से गंगा नदीं में विसर्जन किया जाएगा. यह अस्थियां अज्ञात शवों की है. कोरोना काल में भी कई परिजन अपने मृतक संबंधियों की अस्थियां नहीं ले जा सके. ऐसे में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इन अस्थियों का विसर्जन कराने का निर्देश दिया है.
Police Custody में मौत के बाद छावनी बना जिला अस्पताल, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से रोका
सतना RPF की कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जिला अस्पताल छावनी में बदल गया है. मृतक परिजनों ने पोस्ट मॉर्टम पर रोक लगा दी है. इससे पहले पुलिस ने इस संदिग्ध मौत को सुसाइड बताया. वहीं परिजन इसे पुलिस की पिटाई से हुई मौत बता रहें हैं. युवक पर चोरी का आरोप था.