MP में 2,27,949 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,442 की मौत
मध्य प्रदेश में गुरुवार को 1,161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,27,949 हो गई है. गुरुवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,442 हो गया है. आज 1,326 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,12,351 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,156 मरीज एक्टिव हैं.
18 दिसंबर को मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
18 दिसंबर को रायसेन में प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे.
कल से मध्य प्रदेश में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे, स्कूलों को खोलने को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. शुक्रवार को सबसे पहले स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग की जाएगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ को बताया सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री
जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को सदी का सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार बताया है.
मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने लांच की मध्यप्रदेश की टावर पॉलिसी बुकलेट
मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने मोबाइट टाॅवर को हटाने को लेकर टाॅवर पाॅलिसी बुकलेट जारी कर दी है. अब टॉवर हटाने का फैसला राज्य स्तरीय समिति करेगी.
पोल कैश मामलाः कमलनाथ पर लग रहे आरोपों पर बोले सीएम शिवराज, तथ्य सामने आते ही होगी कार्रवाई
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल के मामले में चुनाव आयोग ने तीन आईपीएस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी सवाल उठ रहे हैं. सीएम शिवराज ने इस मामले को लेकर कहा कि पहले इस मसले से जुड़े तथ्य सामने आ जाएं उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
PM मोदी के दिमाग का दिवालियापन और विकृत मानसिकता ने किया लोकतंत्र को तार-तार
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि जिस तरह से कमलनाथ की सरकार को गिराने का काम किया गया है, यह सब मोदी जी के दिमाग का दिवालियापन और विकृत मानसिकता को दर्शाता है.
नौ माह बाद बजेगी स्कूल की घंटी, कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक पूरी की तैयारी
कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिये थे, जिससे नाराज निजी स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई और ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने की चेतावनी दी, जिसके बाद निजी स्कूलों की जिद के आगे सरकार को स्कूल खोलने के आदेश जारी करने पड़े और अब 18 दिसंबर यानि कल शुक्रवार से सरकारी के साथ ही प्रदेश के निजी स्कूल भी खुलने जा रहे हैं.
पहाड़ों को निगल रहा अवैध खनन का कारोबार, पर्यावरण पर गहराता जा रहा संकट
अवैध खनन और माफियाओं के बुलंद हौसले अब प्रकृति पर हावी होने लगे हैं, ग्वालियर के आसपास के जंगल गायब हो रहे हैं और कई पहाड़ समतल किए जा चुके हैं, इतना ही नहीं घाटीगांव में सोनचिरैया अभ्यारण में सोन चिड़िया बीते छह साल से नहीं दिखाई दी है. ग्वालियर के तापमान को भी खनन प्रभावित कर रहा है.
MOD से जाने MP में बिजली सप्लाई का हाल, सतपुड़ा ताप गृह सारनी टॉप पर
मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने प्रदेश के सभी बिजली घरों की मेरिट ऑर्डर डिस्पैच के मुताबिक सबसे कम दर पर अमरकंटक में 1 रुपए 67 पैसे प्रति यूनिट की दर और अधिक 3.1 पैसे दर पर सतपुड़ा ताप ग्रह से बिजली की सप्लाई हो रही है.