पांच दिन में तीसरी बार मुख्यमंत्री जा रहे खातेगांव, बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देवास जिले के नेमावर सहित नर्मदा के तटीय गांवों का दौरा करेंगे.
अब MP में नहीं रहेगा रविवार का लॉकडाउन, जानिए 21 सितंबर से क्या-क्या होगा चालू
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार अब रविवार को भी लॉकडाउन नहीं रहेगा, इस गाइडलाइन का राज्य सरकार को भी पालन करना होगा. इस संबंध में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में अनलॉक- 4 में अब किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं रहेगा.
बाढ़ पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, हर संभव मदद का दिया भरोसा
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराने के बाद प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद की जाएगी. जिनके मकान गिरे हुए हैं उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्र अभ्यर्थियों के मकान जल्द ही स्वीकृत किये जाएंगे. इसके अलावा जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक व्यक्त किया
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जातया है.
प्रणब मुखर्जी के निधन पर सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक, कहा- 'राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया'
प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही देशभर में शोक का माहौल है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही कहा है कि, भारतीय राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है.
पूर्व राष्ट्रपति के निधन से एमपी शोक की लहर, सीएम समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देशभर में शोक का माहौल है. सीएम शिवराज समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी है.
प्रणब दा के निधन पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट, कहा- इतिहास में उनका नाम सदैव रहेगा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के 1 सप्ताह पूर्व उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.
MP में 63965 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1394
मध्यप्रदेश में सोमवार को 1532 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 63965 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1394 हो गया है, 1190 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 48687 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13914 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
सतपुड़ा के पर्वतों ने ओढ़ी हरियाली की चादर, झरनों का लुफ्त उठाने पहुंच रहें पर्यटक
प्रकृति और मनुष्य का आपस मे गहरा नाता है. इसके बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता है. सतपुड़ा ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ झरनों का आंनद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
निर्धनों के काम नहीं आ रहा 'जनधन', सरकारी योजनाओं का नहीं मिल पा रहा लाभ
आगर मालवा जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को बैंकिग शिक्षा की कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि इन ग्रामीणों को पात्र होने के बावजूद जनधन खातों के तहत मिलने वाले लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं. ज्यादातर लोगों के जनधन खाते तकनीकी समस्याओं के चलते बंद हो गए हैं.