संबल योजना के तहत सीएम बांटेंगे अनुग्रह राशि, 3,700 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे. इस दौरान सीएम 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों को 80 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे.
अवैध हथियार बना रहा आरोपी गिरफ्तार, 14 हथियार जब्त, इनामी आरोपी भी गिरफ्तार
दतिया में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी को 14 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
इंदौर में सामने आए कोरोना के 451 नए केस, 7 मरीजों की मौत
इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस के 451 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 नई मौतों की भी पुष्टी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 516 पर पहुंच गया है.
उपचुनाव के पहले MP में 14 अफसर इधर से उधर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जारी की गई सूची में ग्वालियर-सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले गए है, इन शहरों के कमिश्नरों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने ली परियोजनाओं की जानकारी, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर भी हुई चर्चा
भोपाल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केन बेतवा लिंक परियोजना और प्रदेश में जारी अन्य परियोजनाओं के संबंध में वर्चुअल बैठक ली. इस बैठक में केंद्रीय जल-संसाधन मंत्री शेखावत ने कहा कि परियोजना की लागत, लगभग 45 हजार करोड़ रुपये आएगी, जिसका 90 प्रतिशत व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
कोरोना काल में अजय सिंह की अपील, 'मेरे जन्मदिन पर ना करें किसी प्रकार का कोई आयोजन'
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने जन्मदिन पर लोगों से अपील की है. अजय सिंह का कहना है,'मेरे जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन प्रदेश में आयोजित ना किया जाए. उन्होंने अपील की है कि कोरोना का काल में अगर कोई पीड़ित आपसे मदद की अपेक्षा करता है तो उसकी सहायता जरूर करें.'
जानें मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बदलाव हो रहा है. आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
संपूर्ण समाज पार्टी का बीजेपी में विलय, सीएम ने दिलाई प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों को सदस्यता
कई नेताओं और पार्टियों के सदस्यों का चुनावी मौसम के दौरान दल बदलना आम बात है, लेकिन यहां तो पूरी की पूरी पार्टी ने ही भाजपा की सदस्यता ले ली है. उपचुनाव से पहले बीजेपी ने संपूर्ण समाज पार्टी के प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल कर लिया है.
पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध बसपा में शामिल, पार्टी ने भांडेर सीट से बनाया प्रत्याशी
दतिया में अब भांडेर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव का मुकाबला बड़ा ही रोचक हो गया है. पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं, जो अब भांडेर से उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए फूल सिंह बरैया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.
इस क्लास में डॉक्टर, इंजीनियर नहीं, नेता बनने के सिखाए जा रहे गुर
रतलाम में जनप्रतिनिधियों द्वारा नेता बनने के गुर सिखाने के लिए क्लास लगाई जा रहीं हैं. इस क्लास में अच्छे नेता कैसे बने ये बताया जा रहा है.